Happy Birthday (*9*) Bhasker: स्वरा भास्कर बोल्ड, खूबसूरत और बेबाक तो हैं ही, इसके अलावा एक शानदार अभिनेत्री भी हैं. इसका प्रमाण है उनकी भूमिकाओं का चुनाव. तनु वेड्स मनु ((*14*) Weds Manu) में पायल की भूमिका से लेकर वीरे दी वेडिंग (Veere Di Wedding) में साक्षी सोनी तक, स्वरा ने साबित कर दिया कि वह एक छोटे शहर की लड़की हो या एक ग्लैमरस महिला, हर तरह की भूमिका निभा सकती हैं.
Source link