सास-बहू का रिश्ता दुनिया का सबसे पेचीदा, कॉम्प्लेक्स और कनफ्यूज़िंग वाला रिश्ता कहा गया है. सास-बहू के रिश्ते को फिल्मों में काफी अच्छी तरह से डिफाइन करने और स्टीरियोटाइप गढ़ने में काफी अहम भूमिका रही है. चलिए आज हम आपको ऐसी बॉलीवुड की उन बेहतरीन सास के बारे में बताते, जिसकी असल जीवन में कल्पना कर लड़कियों की रूह कांप जाती थी. अब वो खडूस सासुएं कहा हैं और क्या कर हैं इस बारे में बताएंगे..
Source link