crime in Indore police commissioner system. जूनी इंदौर थाना अंतर्गत स्थित खाचरौद ट्रांसपोर्ट पर रात के वक़्त संचालक सचिन शर्मा बैठे हुए थे. तभी वहा लगभग पांच बदमाश मौके पर पहुंचे और चाकुओं से हमला कर दिया. हमले के दौरान ही सचिन बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी. शुरुआती जांच में पता चला है कि किसी पुराने विवाद को लेकर व्यापारी की हत्या की गयी है. पुलिस ने हमलावरों की पहचान पंकज, राहुल टूडा, मोहसिन, शाहरुख के तौर पर की है. इन्होंने अपने साथियो के साथ मिलकर सचिन पर हमला बोला था.
Source link