Instagram Influencer Jasneet Kaur Arrested: इंस्टा बायो के मुताबिक वह खुद को मॉडल और एक्टर बताती है. इंस्टाग्राम के अलावा भी कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जसनीत के अकाउंट हैं. वह इंस्टाग्राम पर चुने हुए फॉलोअर्स के चैट करती थी और फिल अपनी न्यूड फोटोज़ शेयर करती थी. जसनीत ने अपने इंस्टा अकाउंट पर भी अधिकतर तस्वीरें ऐसी पोस्ट की हैं जिसमें उसने रिवीलिंग कपड़े पहने हुए हैं. खबर मिली है कि उसने गुरबीर नाम के एक शख्स को चैट लीक की धमकी देते हुए 2 करोड़ रुपये की डिमांड की थी.
Source link