(*3*)
सेठजी होटल के संचालक दीपक अग्रवाल बताते हैं कि उनके यहां मिलने वाले गर्मा गर्म नाश्ता में कई वैरायटी मिलती है. इसमें भजिया, आलू चाप, मुंगेड़ी, समोसा, मूंग वड़ा, सांभर वड़ा, कचौड़ी शामिल है. वहीं, मीठे में बालूशाही और गर्म जलेबी हमेशा मिलती है. नाश्ते की क्वालिटी इतनी बढ़िया होती है कि खाने वाले इसमें नुस्ख नहीं निकाल सकते. सेठजी होटल में 15 रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से नाश्ता मिलता है
Source link