Raaz & Devdas: विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) द्वारा निर्देशित हॉरर फिल्म ‘राज’ (Raaz) साल 2002 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में एक है. इस फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक और दृश्यों ने लोगों को खूब डराया. कहा जाता है कि इस फिल्म के साथ ही बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों का क्रेज दोबारा शुरू हुआ था. वाकई में ये फिल्म आपके मन में प्रेताम्ताओं का डर बसा देती है. आज फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातों को आपको बताएंगे जिसे बेहद कम लोग ही जानते होगें.
Source link