Mamik Singh Shocking And Unheard Story: आज हम अभिनेता मामिक सिंह की जिदंगी से जुड़ी कुछ अहम जानकारी आपको देने जा रहे हैं, जिसे जान आप भी हैरान रह जाएंगे. ये सवाल सभी के मन में रहा होगा कि आखिर अपनी पहली ही डेब्यू फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ के बाद अभिनेता पर्दे से कहां गायब हो गए और बाद में क्यों छोटे-मोटे रोल करने नजर आए. तो चलिए, आज आपके इस सवाल का जवाब देने की कोशिश करते हैं.
(*1*)