Famous Travel Destinations of Shillong in Meghalaya: मेघालय की राजधानी शिलांग का नाम देश की टॉप ट्रैवल डेस्टिनेशन्स में शुमार है. ऐसे में नॉर्थ ईस्ट जाने वाले ज्यादातर पर्यटक शिलांग को एक्सप्लोर करना भी पसंद करते हैं. वहीं शिलांग की सैर के दौरान एलिफेंट फॉल्स से लेकर शिलांग पीक, डेविड स्कॉट ट्रेल और पुलिस बाजार जैसी कुछ मशहूर जगहों का रुख करके आप अपने सफर को बेस्ट बना सकते हैं.
(*7*)
Source link