नई दिल्ली. लगातार टेक्नोलॉजी के बदलाव या कहें विकास के साथ ही कारों का हुलिया बदल सा गया है. टेक्निकल डिजाइन के साथ ही अब सेफ्टी के फीचर्स भी काफी एडवांस हो गए हैं. इसी एडवांसमेंट का नतीजा है ADAS फंक्शन. अब लॉन्च हो रही कारों में ज्यादातर इस फीचर से लैस देखी जा सकती हैं. हालांकि इससे लैस कारों की कीमत कुछ ज्यादा होती है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं मिड रेंज की वो कारें जो इस फीचर से लैस हैं.
Source link