TV Distance to Watch : टीवी तो अब सभी के घरों में लगा है. शौक और जेब के हिसाब से लोग बड़ी से बड़ी साइज का भी टीवी (TV Size) खरीदते हैं. किसी का 32 इंच में काम चल जाता है तो कई 50 इंच को भी बड़ी करना चाहता है. शौक के फेर में लोग यहीं पर गलती कर जाते हैं और कमरे में स्पेस न होने के बावजूद बड़ी साइज का टीवी लगा देते हैं. इसका काफी नुकसान सहना पड़ता है. टीवी की साइज के हिसाब से सही दूरी जान लेना जरूरी है.
Source link