Pyaar Kiya To Darna Kya Movie Facts: मुंबई. ‘ओ ओ जाने जाना ढूंढे तूझे दीवाना….’ ये गाना तो आपको याद ही होगा. ना सिर्फ यह गाना बल्कि फिल्म भी 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. हम बात कर रहे हैं ‘प्यार किया तो डरना क्या’ की. हाल ही इस फिल्म के 25 साल पूरे होने पर काजोल ने एक वीडियो शेयर कर इस फिल्म की यादों को ताजा किया है. सोहेल खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 27 मार्च 1998 में रिलीज हुई थी. आइए, आपको फिल्म से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट बताते हैं, जो शायद आप नहीं जानते होंगे.
(*1*)