जूही बब्बर (Juhi Babbar) एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और दिग्गज एक्टर राज बब्बर (Raj Babbar) की बेटी हैं. जूही पिता राज बब्बर और दोनों भाइयों प्रतीक बब्बर और आर्या बब्बर के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंची थीं. यहां उन्होंने खुलासा किया कि राज बब्बर, अनूप सोनी (Anup Soni) संग उनकी शादी नहीं होने देना चाहते थे. कपिल शर्मा के साथ खुलकर बातचीत के दौरान, जूही बब्बर ने टीवी एक्टर अनूप सोनी के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात की.
Source link