Vyjayanthimala Life: हिंदी सिनेमा में 1950 के दशक में नमूदार हुई बेहतरीन एक्ट्रेस वैजयंती माला एक उम्दा डांसर और अदाकारा थीं. वे एक शानदार गायिका भी थीं. उनके इसी हरफनमौला अंदाज ने उन्हें कामयाबी के शिखर पर पहुंचाया. अगर उन्हें पहली फीमेल सुपरस्टार कहा जाए, तो गलत नहीं होगा. उनके नक्शे-कदम पर चलकर कई एक्ट्रेस ने खूब नाम कमाया. वे फिल्मफेयर अवॉर्ड ठुकराने वाली बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस हैं जो बचपन में चटाई में सोया करती थीं और जिनके एक डांस ने उनकी किस्मत बदल दी थी.
Source link