(*3*)
70 और 80 के दशक में टॉप एक्ट्रेस में शुमार रहीं आशा सचदेव एक मुस्लिम परिवार में पैदा हुईं थीं. आशा के पिता आशिक हुसैन वारसी और मां रजिया ने शादी की और 3 बच्चे हुए. हालांकि आशा की मां रजिया वने आशिक हुसैन से तलाक ले लिया और आईपी सचदेव से दूसरी शादी कर ली. आशा का भी नाम नफीसा सुल्तान था जो बाद में आशा सचदेव पड़ गया. 27 मई 1956 को मुंबई में जन्मी आशा सचदेव ने 90 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया. आशा ने अपनी जिंदगी में कभी शादी नहीं की. आइये जानते हैं दिग्गज एक्ट्रेस की पूरी कहानी.
Source link