World (*3*) Day 2023: टीबी या ट्यूबरक्यूलोसिस की बीमारी गंभीर है लेकिन इसकी जल्दी से जल्दी जांच होना जरूरी है. इसका बेहतर ट्रीटमेंट आज मौजूद है. दिल्ली एम्स में टीबी डिवीजन की इंचार्ज प्रोफेसर उर्वशी बी सिंह कहती हैं कि टीबी भी कोविड की तरह मरीज के खांसने, छींकने से निकलीं ड्रॉपलेट या एयरोसोल्स से फैलती है लेकिन कोविड से अलग यह ड्रॉपलेट न्यूक्लियर या हवा से भी फैल सकती है.
Source link