Virat Kohli Anushka Sharma In ISH Awards: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली हाल ही में इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवॉर्ड्स में पहुंचे थे. इस दौरान अनुष्का ने पर्पल कलर का गाउन पहना हुआ था. कार्यक्रम के दौरान जब फोटो सेशन हो रहा था, तब अनुष्का का गाउन जमीन में घिसट रहा था, इससे अनुष्का को परेशानी हो रही थी. विराट ने जब ये देखा तो वो अनुष्का का गाउन उठाकर उनके पीछे-पीछे चलने लगे. इस अवॉर्ड शो में कई खिलाड़ी और बॉलीवुड एक्टर्स भी पहुंचे थे.
Source link