How to Mix Curd in Gravy: कई बार सब्जी में डालने पर दही तुरंत फट जाती है, जिससे खाने का टेस्ट भी खराब लगने लगता है. ऐसे में कुछ शानदार कुकिंग टिप्स ट्राई करके आप इस परेशानी को दूर कर सकते हैं. दही को पोषक तत्वों का खजाना माना जाता है. ऐसे में दही एड करने से ना सिर्फ खाने का स्वाद दोगुना हो जाता है, बल्कि खाना डबल हेल्दी भी बन जाता है. आइए हम आपको बताते हैं कुकिंग करते समय दही यूज करने का सही तरीका, जिसे फॉलो करके आप बिना दही फटे स्वादिष्ट सब्जी तैयार कर सकते हैं.
Source link