मुंबई. स्वरा भास्कर की शादी बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुई है. कभी कोर्ट मैरिज, कभी हस्बैंड फहाद अहमद को भाई कहना तो कभी शादी की रस्मों में पहने गए उनके आउटफिट चर्चा का विषय रहे हैं. दिल्ली में शादी के फंक्शन के बाद स्वरा और फहाद ने बरेली में रिसेप्शन रखा था. इसमें पाकिस्तान से आया स्वरा का लहंगा टॉकिंग पॉइंट बन गया और नेटिजंस ने उनकी क्लास लगाना शुरू कर दिया.
Source link