स्टाइल से दबंग. मुंह में च्यूइंगम. मैदान में एंट्री होती तो धुरंधर बॉलर्स के माथे पर भी शिकन उभर आती. खूंखार गेंदबाजों से भरी टीम के इस बैटर को पहली गेंद ही मानों फुटबॉल सी दिखने लगती हो. अच्छी बॉल और बॉलर्स की इज्जत…टीवी और रेडियो कमेंट्री में बोले जाने वाले इस लफ्ज से बैटर ने कभी वास्ता ही नहीं रखा. जब भी इस खिलाड़ी से किसी गेंदबाज ने पंगा लेने की कोशिश तब या तो गेंद की धज्जियां उड़ी या वो पिटते-पिटते बचा.
Source link