Talluri Rameshwari Who Left Industry: 80 के दशक में अपनी खूबसूरत और गजब की मुस्कुराहट से श्रीदेवी, रेखा और रीना रॉय जैसी दिग्गज अदाकारा को मात देने वाली तल्लूरी रामेश्वरी ने एक हादसे के बाद बॉलीवुड से दूरी बना ली थी. तल्लूरी रामेश्वरी ने सुपरहित फिल्म ‘आशा’ (Aasha) से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने जितेन्द्र (Jeetendra) की वाइफ को रोल किया था. चलिए जानते हैं कहां हैं तीखे नैन नक्श वाली तल्लूरी रामेश्वरी…
Source link