(*7*)How to Plan Family Trip in May: मई के महीने में गर्मी अपने शिखर पर होती है. वहीं मई लगते ही बच्चों के स्कूल की छुट्टियां भी शुरू हो जाती हैं. जिसके चलते कई लोग समर वेकेशन्स मनाने के लिए किसी अच्छी लोकेशन की तलाश में रहते हैं. ऐसे में अगर आप भी मई में फैमिली के साथ घूमने (Family journey) का प्लान बना रहे हैं. तो कुछ ठंडी जगहों की सैर करके आप बेहतरीन एक्सपीरियंस हासिल कर सकते हैं. आइये हम आपको बताते हैं मई में घूमने की कुछ शानदार जगहों के नाम, जिन्हें एक्सप्लोर करके आप अपनी समर वेकेशन्स को यादगार बना सकते हैं.
(*7*)
(*7*)Source link