(*7*)Amol Palekar Life: राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सितारों का जब बॉलीवुड में जलवा था, तब एक ऐसे एक्टर की कमी महसूस हुई जो एक आम आदमी की जिंदगी को पर्दे पर दिखा सके जो रोजाना के संघर्षों से जूझते हुए प्यार और शांति के साथ जिंदगी जीने की कोशिश करता है. बॉलीवुड में इस खाली जगह को अमोल पालेकर ने भरा, हालांकि एक्टिंग की दुनिया में उनकी एंट्री गर्लफ्रेंड की वजह से हुई थी.
(*7*)
(*7*)Source link