Alanna Panday Wedding: अनन्या पांडे (Ananya Panday) की कजिन सिस्टर अलाना पांडे (Alanna Panday) की शादी इन दिनों खूब चर्चा में है. हाल ही में हुई इस शादी में कई सितारों और स्टारकिड्स ने शिरकत की. अलाना की संगीत सेरेमनी में अनन्या पांडे और चंकी पांडे ने धमाकेदार डांस किया और अब अहान पांडे और करण मेहता का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अलाना पांडे की शादी में झूमते नजर आ रहे हैं.
Source link