बॉलीवुड में आइटम नंबर ‘बाबू जी जरा धीरे चलो’ करने के बाद याना गुप्ता को काफी शौहरत मिली थी. इस गाने के बाद याना को बॉलीवुड की फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया था. याना गुप्ता का पूरा नाम याना सिनकोवा था. याना ने भारत के सत्यकाम गुप्ता से शादी कर ली और भारत में ही अपना घर बना लिया. हालांकि याना का स्टार्डम ज्यादा दिनों तक नहीं चला और कुछ ही फिल्मों के बाद लोगों ने उन्हें भुला दिया. याना आखिरी बार साल 2018 में रिलीज फिल्म दशहरा में नजर आईं थीं.
Source link