शत्रुघ्न सिन्हा और शशि कपूर की दोस्ती बॉलीवुड में खूब चर्चित है. दोनों का मजाकिया अंदाज और बेफिक्र मिजाज उन्हें अच्छा दोस्त बनाती है. लेकिन एक बार शशि कपूर गुस्से में शत्रुघ्न सिन्हा के पीछे बेल्ट लेकर मारने के लिए दौड़ पड़े थे. इसका किस्सा भी खुद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू के दौरान शेयर किया था. शत्रुघ्न सिन्हा और शशि कपूर ने काला पत्थर, आ गले लग जा, इल्जाम और गौतम गोविंदा जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है.
Source link