HAPPY BIRTHDAY RATNA PATHAK SHAH- टीवी की ‘माया साराभाई’ यानी कि दिग्गज एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह आज अपना 66वां जन्मदिन मना रही हैं. छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली रत्ना पाठक शाह हमेशा से ही अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती आई हैं. फिर चाहे बात अपने से 13 साल बड़े एक्टर से शादी की हो या फिर आज से सालों पहले लिव इन में रहने की. रत्ना पाठक शाह आज इंडस्ट्री में टैलेंट की मिसाल हैं.
(*4*)
Source link