Gangster Vicky Gounder: लॉरेंस को आगे धमकी देते हुए लिखा है कि जब तक विक्की गौंडर (Gounder Gang) जिंदा था तब तक सभी सामने आने से डरते थे, घर से बाहर रहने से भी डरते थे. गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) को संबोधित करते हुए पोस्ट में लिखा कि उससे अपने भाई की मौत का बदला तो लिया नहीं गया, अब बदमाश बनता है. आगे कहा गया है कि जिस दिन हमारे हत्थे चढ़ गया उस दिन पता नहीं क्या होगा, यह भगवान ही जानता है.
Source link