(*4*)
(*7*)Symptoms of High Uric Acid: शरीर में जब प्रोटीन टूटता है तब इसके बायप्रोडक्ट के रूप में प्यूरिन का निर्माण होता है. लेकिन कभी जब ज्यादा प्यूरिन बनने लगता है तो यह हड्डियों के जोड़ों के बीच क्रिस्टल के रूप में जमा होने लगता है जिससे जोड़ों में सूजन आ जाती है और बेपनाह दर्द होता है. जब शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा 7 mg/dL से ज्यादा हो जाए तो कई दर्दनाक संकेत देखने को मिलते हैं.
(*7*)
(*7*)Source link