How to Remove Noise from (*5*) and Door: कई बार घर के दरवाजे और खिड़कियां ((*5*) and door) फूल जाती हैं. तो कभी पुराने होने की वजह से या पानी पड़ने के चलते इनके कब्जों पर जंग भी लग जाती है. जिसकी वजह से दरवाजे और खिड़कियों को खोलने और बंद करने में तो दिक्कत आती ही है साथ ही इनसे आवाजें भी आने लगती हैं. हालांकि अगर आप चाहें तो कुछ आसान टिप्स फॉलो करके कारपेंटर की मदद के बिना भी घर के सभी खिड़की और दरवाजों को ठीक कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं दरवाजे और खिड़कियों को सही करने के तरीके.
Source link