Indoor Flowering Plants for Home: कुछ लोग गार्डनिंग के काफी शौकीन होते हैं. ऐसे में लोग अक्सर घरों में इनडोर प्लांट्स लगाना पसंद करते हैं. हालांकि ज्यादातर इनडोर प्लांट्स में सिर्फ हरे पत्ते ही देखने को मिलते हैं. ऐसे में अगर आप पत्तों वाले इनडोर प्लांट्स (Indoor vegetation) को देख कर बोर हो गए हैं. तो आप घर में फूलों वाले 5 खूबसूरत पौधे भी लगा सकते हैं. वहीं छांव में रखने पर भी इन पौधों की फ्रेशनेस और खूबसूरती बरकरार रहती है. तो आइए जानते हैं छांव मे खिलने वाले कुछ बेहतरीन फ्लावरिंग प्लांट्स के नाम, जिनकी मदद से आप घर को सुंदर और कलरफुल लुक दे सकते हैं.
(*5*)
Source link