Raja (*3*) lengthy kissing scene story- 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ ने बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. महीनों तक इस फिल्म के लिए थिएटर हाउसफुल थे. इस फिल्म की जबरदस्त स्टोरी लाइन हो या फिर दमदार एक्टिंग या फिर आज भी याद किए जाने वाले गाने, हर चीज ने ऑडियंस का दिल जीत लिया था. इस फिल्म का चर्चित किसिंग सीन तो आपको याद ही होगा. तो चलिए, आज इसी चर्चित सीन से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं-
(*1*)