Normal Value of Haemoglobin: खून हमारे पूरे शरीर का परिवहन तंत्र है जिसके माध्यम से अंग-अंग में जरूरी चीजें पहुंचती है. खून के आरबीसी में हीमोग्लोबिन होता है जो आयरन से बना रहता है. यही हीमोग्लोबिन फेफड़े से ऑक्सीजन को खींचकर शरीर के अंग-अंग में पहुंचाता है. हीमोग्लोबिन की कमी से शरीर में कई परेशानियां हो सकती है. इसलिए आपको पता होना चाहिए कि खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा कितनी होनी चाहिए और इनका काम क्या है.
Source link