Bollywood First Kissing Scene: बॉलीवुड फिल्मों में अब किसिंग सीन (Bollywood Movies Kissing Scene) आम हो चुके हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब एक्टर-एक्ट्रेस के नजदीक आते ही दो फूलों का मिलन होता था कैमरा इसी पर फोकस हो जाता था. हालांकि, ये बात और है कि आजादी से पहले ही हिंदी सिनेमा में किसिंग सीन की शुरुआत हो गई थी. 1933 में हिंदी सिनेमा का पहना किसिंग सीन फिल्माया गया था.
Source link