crime information. मध्यप्रदेश के देवास में भाजपा नेता गौतम सिंह राजपूत के खेत पर बने कुंए से 30 किलो चांदी बरामद की गई है. दरअसल मामला गुजरात का है. गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले के सायला के पास ही 1400 किलो चांदी से भरा ट्रक लूट लिया गया था. इसके बाद पुलिस की तफ्तीश में लुटेरों के तार मध्यप्रदेश के देवास जिले से जुड़े. जानकारी के मुताबिक देवास के कंजर गैंग के सदस्यों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने यहां से 4 आरोपियों के गिरफ्तार किया. उनके पास से 70 किलो चांदी बरामद की गई है. वहीं ड्रोन और मेटल डिक्टेकटर के जरिए की गई जांच में बीजेपी नेता के कुंए से 30 किलों चांदी मिली है. अब पुलिस बकाया 1300 किलों चांदी की तलाश में जुटी हुई है.
Source link