Raaj Kumar Super Flop Son: हिंदी सिनेमा में राजकुमार (Raaj Kumar) का नाम एक बेबाक एक्टर के तौर पर लिया जाता है. राजकुमार पर्दे पर जितने बेबाक थे, उतना ही निजी जिंदगी में भी. राजकुमार आज बेशक हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके चाहने वाले उनके परिवार के बारे में अक्सर जानने को बेताब रहते हैं. आपको बता दें कि राज कुमार के तीन बच्चे हैं. उनका नाम पुरु राज कुमार, पाणिनी राज कुमार और बेटी वास्तविकता पंडित है. उनके पहले बेटे पुरु ने पिता की तरह ही मुकाम हासिल करने की कोशिश की, लेकिन फ्लॉफ रहे. कुछ फिल्मों में उनका अभिनय शानदार रहा हालांकि वह ज्यादा दिनों तक फिल्मों में टिक नहीं पाए. चलिए जानते हैं आजकल कहां हैं बॉलीवुड एक्टर पुरु राज कुमार.
Source link