अरशद वारसी आज बॉलीवुड में बड़ा नाम बन गए हैं. अपनी दमदार अभिनय से कॉमेडी और सीरियस रोल्स में जान फूंकने वाले अरशद ने स्टार बनने से पहले काफी संघर्ष किया है. साथ ही अरशद की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी रही है. साल 1999 में अरशद ने वीजे मारिया से 2 बार शादी की थी. अरसद के स्ट्रगलिंद दौर में मारिया ने तीन सालों तक घर का खर्चा उठाया और अपने पति का साथ दिया. आज दोनों के पास करोड़ों की संपत्ति है और खुशी से मुंबई में रहते हैं.
Source link