Skin Care Tips After Holi: होली पर रंग खेलने के बाद रफ एंड ड्राई स्किन पर निखार लाने के लिए आप चने और नींबू का फेस मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं. चने और नींबू का फेस मास्क त्वचा के लिए फायदेमंद होता है. पोषक तत्वों से भरपूर चना और विटामिन सी के तत्वों से युक्त नींबू का मिक्सचर चेहरे के डेड स्किन सेल्स को रिमूव करके स्किन पर ग्लो लाने का काम करता है. वहीं स्किन केयर में चने और नींबू का फेस मास्क पूरी तरह से साइड इफेक्ट फ्री भी रहता है.
Source link