International Womens Day 2023 Mehndi Design: अधिकतर महिलाओं को सजने-संवरने का खूब शौक होता है. कोई भी तीज-त्योहार हो, पार्टी-फंक्शन हो, महिलाएं सुंदर दिखने का एक भी मौका नहीं गंवाती हैं. 8 मार्च का दिन भी महिलाओं के नाम होता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि इस दिन ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ है. इस दिन को महिलाओं द्वारा दिए गए समाज, घर-परिवार में उनके महत्वपूर्ण योगदान, त्याग को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. उन्हें एक समान दर्जा, बराबरी का हक देने के लिए कई जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं. आप चाहें तो खुद को स्पेशल फील कराने के लिए अच्छे से रेडी हो सकती हैं. आजकल हर ओकेजन में मेहंदी लगाना ट्रेंड हो गया है. हालांकि, 8 मार्च को होली भी है, इसलिए एक दिन पहले ही मेहंदी रचा सकती हैं. जिन्हें रंग खेलना पसंद नहीं, वे लेडीज तो जरूर मेहंदी लगाएं. वुमेंस डे पर मेहंदी लगाने के लिए यहां देखें कुछ लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन आइडियाज.
Source link