Holi 2023: फेस्टिवल कोई भी हो उसको मनाने का तरीका भी किसी तरह का हो लेकिन हर त्योहार का अपना एक धार्मिक महत्त्व भी होता है. इसी वजह से हिन्दू धर्म से जुड़े हर त्योहार पर ईश्वर की पूजा-आराधना जरूर की जाती है. होली का पर्व आने में चंद दिन ही शेष हैं. इस बार होली का त्योहार 08 मार्च 2023 को मनाया जायेगा. वैसे तो इस दिन भगवान की पूजा-अर्चना के बाद रंग और गुलाल खेलने का रिवाज है. लेकिन ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार होली के दिन पांच देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. इतना ही नहीं होली के दिन की गयी पूजा और भक्ति को दु:खों को दूर करने और सुख-सौभाग्य प्रदान करने वाला बताया गया है. पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार वर्ष में होली का दिन विशेष होता है. इस दिन किए जाने वाले सभी अनुष्ठान सिद्ध हो जाते हैं. इस वर्ष होली का त्योहार भद्रा के प्रभाव से भी मुक्त होने की वजह से विशेष फलदायी है. तो आइये जानते हैं कि होली के दिन किन देवी और देवताओं की पूजा का क्या महत्व है.
Source link