5 Fastest Bowlers in (*5*) History : पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर को रफ्तार का जादूगर माना जाता है. 2003 विश्व कप के दौरान अख्तर ने क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज गेंद डाली थी. केवल अख्तर ही नहीं इस फेहरिस्त में ऐसे-ऐसे गेंदबाज है जो अपनी रफ्तार से गिल्लियां तोड़ चुके हैं. कई बॉलर तो अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को अस्पताल तक पहुंचा चुके हैं. एक बैटर की सिर में गेंद लगने से मौत भी हो चुकी है.
Source link