Bhiwani Murder Case: भिवानी हत्याकांड से जुड़े मामले में पिछले हफ्ते राजस्थान पुलिस ने एक महिंद्रा स्कॉर्पियो बरामद की थी. जिसके बारे में उसका मानना था कि राजस्थान के दो लोगों की हत्या में इसका इस्तेमाल किया गया था. पुलिस ने कहा था कि उन्हें सीसीटीवी की कई तस्वीरें मिलीं, जिनमें दो वाहन दिख रहे हैं. बाद में एक बोलेरो गाड़ी में आग लगा दी गई थी. बाद में बरामद की गई स्कॉर्पियो को जींद जिला से रजिस्टर्ड किया गया था. इस गाड़ी को एक गौशाला से पुलिस ने बरामद किया. अब फोरेंसिक जांच से साफ हो गया है कि हरियाणा के भिवानी में एक जली हुई बोलेरो में मिले जले हुए शव और जींद से जांचकर्ताओं द्वारा बरामद महिंद्रा स्कॉर्पियो में खून के धब्बे मोहम्मद जुनैद और मोहम्मद नासिर के थे.
Source link