Holi Celebration (*7*): होली सिर्फ रंगों की मस्ती का त्यौहार ही नहीं है, बल्कि इस दिन जमकर खाने-खिलाने का दौर भी चलता है. घरों में होली के मद्देनजर कई दिनों पहले से ही पकवान बनना शुरू हो जाते हैं. आप भी अगर होली पर अपनों के साथ पार्टी एन्जॉय करते हैं तो इस बार जश्न का मज़ा बढ़ाने के लिए 7 पकवान तैयार कर सकते हैं जो कि न सिर्फ होली का मज़ा बढ़ा देंगे बल्कि खाने वाले भी आपकी चॉइस की तारीफ किए बिना नहीं रह सकेंगे.
Source link