90 के दशक की मशहूर हीरोइन शांति प्रिया ने अपने करियर की पीक पर एक्टिंग को टाटा कर दिया. अपने प्यार सिद्धार्थ रे से शादी कर शांति प्रिया ने घर पर ही रहने का फैसला लिया. महज 24 सालों में स्टार बनीं शांति प्रिया को इसका कोई गम नहीं रहा. शांति की जिंदगी काफी मुश्किलों भरी रही है. शांति के पति का भी हर्ट अटैक से निधन हो गया. इसके बाद 2 सालों तक दुखों का सामना करते शांति ने अकेले ही दोनों बच्चों की परवरिश की है. अब शांति ग्लैमर की दुनिया से दूर अपने परिवार को संभालती हैं.
Source link