(*10*)Rajasthan (*5*) Recruitment Exam Paper Leak: राजस्थान में शनिवार को नेटबंदी के बीच हुई तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा भी विवादों में घिर गई है. सुबह ही इस परीक्षा के पेपर लीक की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी. जोधपुर में पुलिस ने 29 अभ्यर्थियों और पेपर लीक गिरोह से जुड़े लोगों को पकड़ा है. यहां अभ्यर्थियों से पेपर सॉल्व कराया जा रहा था. हालांकि प्रशासन ने पेपर लीक जैसी घटना को नकारा है.
(*10*)
(*10*)Source link