Melting Robot: विज्ञान के चमत्कार अक्सर देखने को मिलते रहते हैं. अब की बार किसी फिल्मी किरदार की तरह चीनी, हांगकांग और अमेरिकी विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों ने एक मेटल माइक्रोबॉटो को तैयार किया है जो पिघल सकता है और किसी छोटी जगह निकल सकता है और वापस से अपने शेप में आकर अपना काम शुरू कर सकता है. एक्सपेरिमेंट के दौरान इसे वीडियो में एक जेल जैसी जगह से निकलते दिखाया गया है.
Source link