Gangster Teja Encounter: पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स के साथ 22 फरवरी को एक एनकाउंटर में मार गिराए गए खूंखार गैंगस्टर तेजा की खतरनाक साजिशों का खुलासा एक ऑडियो से हुआ है. इस ऑडियो में तेजा अपने गुर्गों को वसूली और लूट के लिए टारगेट चुनने के बारे में बता रहा है. गैंगस्टर तेजा का मंसूबा बड़े व्यापारियों और कार शो रूम मालिकों के साथ ही कस्टम अफसरों और बैंक मैनेजरों को निशाना बनाना था. बहरहाल उसके मंसूबों को नाकाम करते हुए पुलिस ने तेजा को एक एनकाउंटर में मार गिराया.
Source link