How To Do Facial With Masoor Dal: हम सभी अपने चेहरे की रौनक को हमेशा बनाए रखना चाहते हैं. इसके लिए जरूरी नहीं कि आपको पार्लर के ही चक्कर लगाने होंगे. आप घर पर मौजूद मसूर दाल के इस्तेमाल से अपनी स्किन का बेहतरीन ख्याल रख सकते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप ग्लोइंग स्किन के लिए घर मसूर दाल से किस तरह फेशियल कर सकते हैं. इस नुस्खे से आप चुटकियों में बेहतरीन निखार पा सकेंगी और हर कोई आपको देखकर खूबसूरती की तारीफ करेगा.
(*4*)
Source link