अलका याग्निक ने अपने पहले सुपरहिट गाने की स्टोरी पर चर्चा की है. सात ही म्यूजिक डायरेक्टर लक्ष्मीकांत के साथ 1..2…3…4 गाने के बनाने की कहानी बताई है. अलका ने बताया कि लक्ष्मीकांत ने पान खाते हुए मुझे जब इस गाने के लिरिक्स बताए थे तो मैं कन्फ्यूज हो गई थी. गाने के बोल सुनकर मुझे थोड़ा अजीब लगा था. लेकिन मेरे करियर का ये पहला गाना था जो सुपरहिट रहा था. इसी गाने से अलका यागनिक की किस्मत चमक गई थी और उन्हें हिट सिंगर बना दिया था.
Source link