Low Budget Travel Destinations: कम बजट मे देश की फेमस ट्रेवल डेस्टिनेशन्स को एक्सप्लोर करना काफी चैलेंजिंग टास्क होता है. ऐसे में ज्यादातर लोग चाहकर भी ट्रिप प्लान नहीं कर पाते हैं. हालांकि अगर आप चाहें तो पांच से छः हजार में देश के कुछ खूबसूरत शहरों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. कसोल, ऋषिकेश और वाराणसी जैसे कुछ शहरों की सैर करके आप कम पैसों में भी सफर का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं.
(*5*)
Source link