Realme 10 Pro Coca-Cola Edition को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये Realme 10 Pro का एक स्पेशल वेरिएंट है. इसके स्पेसिफिकेशन्स स्टैंडर्ड वेरिएंट जैसे ही हैं. इस नए रियलमी स्मार्टफोन में बैक में मैट इमीटेशन मेटल प्रोसेस का यूज किया गया है. यहां बैक में Coca-Cola का लोगो भी है. इसमें स्पेशल ऐप आइकन्स, बबली नोटिफिकेशन्स और क्लासिक कोका-कोला रिंगटोन के साछ कस्टमाइज्ड UI भी दिया गया है.
Source link